Tumhe Kitna Pyaar Karte

Mithoon, Manoj Muntashir

तुम्हें दिल निसार करते
तुम्हें जान निसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
इक बार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते

तुम्हारे सारे मौसम
हा हम बहार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
इक बार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते

आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते
आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते
कितनी वफ़ा हैं इस दिल में
हर दिन तुम्हें दिखाते
हर दिन तुम्हें दिखाते
तारीफ हम तुम्हारी
यूँ बेशुमार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
इक बार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते

माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है
माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है
उस चाँद को दिखाते हम
उसकी जगह कहाँ है
उसकी जगह कहाँ है
च्छूप जाए बादलों में
यूँ शर्मसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
इक बार करने देते
तो तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते
तुम्हे कितना प्यार करते

हम्म हम्म हम्म
हो हो हो हो हो

तुम्हे कितना प्यार करते

Most popular songs of Mithoon

Other artists of Film score