Aashiqana
खमखा गुनगुनाने लगा है
बेवजह मुस्कुराने लगा
मैंने पूछा के माजारा है क्या
शेर ग़ालिब के सुनाने लगा
मेरा दिल शायराना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
तारिफ़ें तेरी हा करने लगा
सितारों से ये रात भर
पढ़ने लगा हैं क़सीदे तेरे
जुगनूओं के संग जाग कर
मेरा दिल दीवाना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया
उड़ने लगा हु बिना पंख के
ये कैसा नशा चढ़ने लगा
आँखों ने तेरी है जब से छुवा
मैं तो चमकने लगा
मेरा दिल मस्ताना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया
मेरा दिल आशिकाना हो गया है
आशिकाना हो गया