Baras Ja
बरस जा.. बरस जा
अब तो आ कर भिगोदे तू मुझे
बरस जा.. बरस जा
अब तो आ कर भिगोदे तू मुझे
जो नैनो में हैं बूँदें
इनके रुष्कर को छू लेनी दे ज़रा
यह दिल बरस जा
बरस जा ना
अब तो आ कर भिगोदे तू मुझे
बरस जा.. बरस जा ना
अब तो आ कर भिगोदे तू मुझे
किनरो की वू रेत पे
थामे है पैरो के निशान
छू कर इन्हे गुज़र निकल गयइ
मिली गली फिर भे गयी
धीमा-धीमा भेना तेरा
पल भर रहना तेरा
तू ही है तू ही है मेरी जान
आए लेहायर ठहर जा
ठहर जा
या तो खुध में डुबोदे तू मुझे
ठहर जा ठहर जा
या तो खुध में डुबोदे तू मुझे
जो नैनो में है बूड़ें
इन्हे रुक्सर को जी भर के छू लेने दे मुझे
यह दिल बरस जा
बरस जा ना
अब तो आ कर तू भिगोदे तू मुझे
बरस जा..बरस जा ना
अब तो आ कर तू भिगोदे तू मुझे