Hum Mile The Jahan

Ravi Basnet, Rajib Mona

हम्म हम्म हम्म हम्म ये वही मोड़ है
हम मिले थे जहा
तुमसे पहले दफा, याद है

कुछ कदम थे चले हमसफर की तरह
आज भी वो घड़ी, साथ है

खुशनुमा शाम थी
बस तेरे नाम की
है काफिला ख्वाब का
आँखों में ठहरा हुआ हम्म हम्म हम्म

मेरे दिन रात में
ज़िक्र है बस तेरा
और तुझी से सभी, रंग हैं
जिंदगी में कमी
ना रही साथिया
इस तरह तू मेरे, संग है
देखता हूँ जिधर
तू ही आई नजर
है काफिला प्यार का
सांसों में ठहरा हुआ

हम्म हम्म हम्म हम्म

हो हर दुआ है मेरी बस तेरे ही लिए
तू ही आगाज-ओ-अंजाम है
इस जहां से मेरा रिश्ता कोई नहीं
एक तुझी से मुझे काम है बेख़बर ये ज़मी
बेख़बर आसमां है काफिला प्यार का
सांसों में ठहरा हुआ
हम्म हम्म हम्म हम्म ना ना हम

Trivia about the song Hum Mile The Jahan by Mohit Chauhan

Who composed the song “Hum Mile The Jahan” by Mohit Chauhan?
The song “Hum Mile The Jahan” by Mohit Chauhan was composed by Ravi Basnet, Rajib Mona.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music