Kuchh Khaas [Remix]

Irfan Siddiqui

कुछ ख़ास है कुछ पास है, कुछ अजनबी एहसास है
कुछ दूरियाँ नजदीकियां, कुछ हंस पड़ी तन्हाईयाँ
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
क्या ये बहार, क्या इन्तजार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद

कुछ ख़ास है कुछ पास है, कुछ अजनबी एहसास है
कुछ दूरियाँ नजदीकियां, कुछ हंस पड़ी तन्हाईयाँ
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
क्या ये बहार, क्या इन्तजार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद

कुछ साज़ है जागे से जो थे सोये
अल्फाज़ है चुप से नशे में खोये

नज़र ही समझे ये गुफ्तगू सारी
कोई आरजू ने हा अंगडाई ली प्यारी

क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद यह प्यार है, प्यार है शायद

न इनकार है, न इकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद

कहना ही क्या मेरा दखल न कोई
दिल को दिखा दिल की शकल का कोई

दिल से थी मेरी इक शर्त ये ऐसी
लगे जीत सी मुझको ये हार है कैसी
क्यों ये पुकार है, क्यों बेकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
जादू सवार है, न इख्तियार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद

Trivia about the song Kuchh Khaas [Remix] by Mohit Chauhan

Who composed the song “Kuchh Khaas [Remix]” by Mohit Chauhan?
The song “Kuchh Khaas [Remix]” by Mohit Chauhan was composed by Irfan Siddiqui.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music