Kyun Dil Mera

AJAY SINGHA, MOHIT PATHAK

खोवैषो की होने लगी
कैसी मुझ पे ये बर्षाते
हू हू हू हू
क्यूँ ना समझे ना माने
ज़िद पे आड़ा कैसी जाने
दिल की सिफारिशो में
तेरा ही तो ज़िक्र है
तुझी पे तो आके है थमा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा
क्यू दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा

बेतुकी करे क्यू फरमैसे
ये दिल की मर्ज़ी है या तेरी
खुदा तू ही जाने
क्यू मेरी तू बदले आदते
है कुछ भी ना अब रहा मेरा
हू मैं तेरे वास्ते
दबी मेरी चाहतो में
तेरा ही तो एत्र है
तुझी को तो माँगे है सदा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा
क्यू दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा

दिल की है ये कैसी अर्ज़ियाँ
की संग हो तेरे जहा तू जाए
बिन कहे कैसे समझाए
ये दिल की मेरी जो बात है
की दिल ना जाने
मेरी हर एबदतो में
तेरी ही तो फ़िक्र है
तुझी से मुकामल हो रहा
क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा
क्यू दिल मेरा हुआ है तेरा
की जाना नही कब से
मैं तेरा होने लगा
हू हू हू हू ना रे ना रे ना

Trivia about the song Kyun Dil Mera by Mohit Chauhan

Who composed the song “Kyun Dil Mera” by Mohit Chauhan?
The song “Kyun Dil Mera” by Mohit Chauhan was composed by AJAY SINGHA, MOHIT PATHAK.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music