Rumaani Sa

RAGHUPATHY DIXIT, ANVITA DUTT GUPTAN

आहा आहा आहा आहा
आहा आहा आहा आहा

कुछ तो थी अकल दिल में
होके बेदखल दिल ने
शेखी मार के हम से
सब कुछ हार के फिर से

खवाबों की खुरचन से
दिन यह कुरेड़ा है
गुत्थी यह खोली है
तुमने हमने

रुममनी सा, रूमानी सी
तू और मैं, मैं और तू
रुममनी सा, रूमानी सी
दिल और हर जूसतुजू

आहा आहा, आहा आहा
आहा आहा, आहा आहा

वादों के खुले बस्ते
महँगे दाम पे सस्ते
मिलते हैं जहाँ हुमको
वो हैं इश्क़ के रास्ते

वहाँ दोपेहरो से
वहाँ दोपेहरो से
हस्ती करारी सी
हस्ती करारी सी
धूप उतारेंगे
तू जो कह दे

रुममनी सा, रूमानी सी
तू और मैं, मैं और तू
रुममनी सा, रूमानी सी
दिल और हर जूसतुजू

ना होगा के किताबों में
छपेगी तेरी मेरी कहानी
हन किष्तों में सुना देंगे
यह क़िस्सा तेरी मेरी ज़ुबानी

टूटी फूटी, सच्ची झूठी (हो हो हो)
तेरी मेरी दास्तान (हो हो हो)

औरों से क्या लेना देना
देंगे खुदको बता

रुममनी सा, रूमानी सी
तू और मैं, मैं और तू
रुममनी सा, रूमानी सी
दिल और हर जूसतुजू

रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी (ओहो)
रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी (ओहो)
रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी

Trivia about the song Rumaani Sa by Mohit Chauhan

Who composed the song “Rumaani Sa” by Mohit Chauhan?
The song “Rumaani Sa” by Mohit Chauhan was composed by RAGHUPATHY DIXIT, ANVITA DUTT GUPTAN.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music