Saiyaara

Nilesh Mishra

आसमान तेरा मेरा हुआ
ख़्वाब की तरह धुंआ धुंआ
आसमान तेरा मेरा हुआ
सांस की तरह रउआँ रउआँ
हो जाए जहां तू जाए
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे
हैं तुझ में समाए
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां में
मिलेंगे अब्ब यारा
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां
में मिलेंगे अब्ब यारा

तू जो मिला तोह यूँ हुआ
हो गयी पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया तोह ले गया संग तेरे
मेरे जीने की हर वजह
हो जाए जहां तू जाए
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं
तुझ में समाए
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां
में मिलेंगे अब्ब यारा
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां
में मिलेंगे अब्ब यारा
ओ होहोहो

तुमपे मिटी तुमसे बानी
तुमसे हुआ है हाँ
खुद पे यकीन
तू जो नहीं तो ना सही
मैं हूँ यहाँ तोह
तू है यहीं कहीं
हो जाए जहां तू जाए
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं
तुझ में समाए
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां में
मिलेंगे अब्ब यारा
सैयारा मैं सैयारा
सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहां में
मिलेंगे अब्ब यारा

Trivia about the song Saiyaara by Mohit Chauhan

Who composed the song “Saiyaara” by Mohit Chauhan?
The song “Saiyaara” by Mohit Chauhan was composed by Nilesh Mishra.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music