Tera Hua Main Jab Se

Oni, Adil, Pratibha Tiku Sharma

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से(डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से)
मील के भी जो ना मिले सपनो से(मील के भी जो ना मिले सपनो से)
डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से(डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से)
मील के भी जो ना मिले सपनो से(मील के भी जो ना मिले सपनो से)

खेलें जैसे, आँख मीचोली
लगे हैं जैसे सूल-झाने
एक पहेली
खेलें जैसे, आँख मीचोली
लगे हैं जैसे सूल-झाने
एक पहेली
बेबस हुवा तब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से

थी कुछ बात्तें
बिन बोली तुझे क्या पता

तुझे क्या पता

हाँ मैंने माना
मेरी जाना
मैं था बावररा

मैं था बावररा

ये दिल मैं तो था
पर मैं बयान कर न सका
हुवी मुझसे ही ऐसी खता
नींदे उड़ी तबसे
तेरा हुआ मैं जबसे
हाँ तेरा हुवा मैं जबसे

हैं, नया-नया अनजाना
सा जज़्बा मेरा

सा जज़्बा मेरा

जो नज़रों ने नहीं देखा
वो कहना पड़ा

वो कहना पड़ा

हुवा मंन-चला
सीखी नयी हर इक अदा
अभी सुनज़रा
दे ना सज़ा
खूद से मीला तब से
तेरा हुवा मैं जब से
हाँ तेरा हुवा मैं जब से
खेले जैसे आँख मिचोली
लगे हैं जैसे सुलझाने
एक पहेली
खेले जैसे आँख मिचोली
लगे हैं जैसे सुलझाने
एक पहेली
बेबस हुवा तबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जब से

Trivia about the song Tera Hua Main Jab Se by Mohit Chauhan

Who composed the song “Tera Hua Main Jab Se” by Mohit Chauhan?
The song “Tera Hua Main Jab Se” by Mohit Chauhan was composed by Oni, Adil, Pratibha Tiku Sharma.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music