Tumhari Aarzoo

SHANKAR, SHUSHANT, BASANT CHAUDHARY

तुम्हारी आरज़ू के साये में दर्द पलता है
ये कैसा प्यार है आँखें नम हैं क्यूँ दिल जलता है

तुम्हारी आरज़ू के साये में दर्द पलता है
ये कैसा प्यार है आँखें नम हैं क्यूँ दिल जलता है

ख्वाहिशें हैं या है जूनून
दिल को कुछ भी समझ आये ना
तुम्हारी आरज़ू के साये में दर्द पलता है

चाहा तुझे सोचा तुझे दिल में बसाया तुझे
जज़्बात की हर साख पर खुसबू से लिखा तुझे
ओ बेखबर तूने मगर अपना ना समझा मुझे
दिलबर तेरी ये बेख़ुदी जान कहीं मेरी ले जाए ना

तुम्हारी आरज़ू के साये में दर्द पलता है
ये कैसा प्यार है आँखें नम हैं क्यूँ दिल जलता है

Trivia about the song Tumhari Aarzoo by Mohit Chauhan

Who composed the song “Tumhari Aarzoo” by Mohit Chauhan?
The song “Tumhari Aarzoo” by Mohit Chauhan was composed by SHANKAR, SHUSHANT, BASANT CHAUDHARY.

Most popular songs of Mohit Chauhan

Other artists of World music