Surajmukhi

Nayak Jaimin

तू सूरजमुखी सा, चंदा मैं हूं या हूं सूरज
यूं ताके मुझको, मुड़े मेरी ओर, जहां भी मैं जाऊं…

बागों में तू खिलती, रखने का मन करे है तुझको
तोड़ ना पाऊं, पर मेरे पास रखना भी चाहूं…

सुबह को तितलियों के साथ
राह देखता तू मेरी, और मेरे आते ही
खिलता तू इस तरह, की महके ये पुरा बाग

रातों में जूगनुओं के साथ
बातें करता है तू मेरी, तेरे संग की
और फिर करता है तू मुझसे क्यों ये फरियाद ?

कोई तुझको जो छू ले, तोड़ने को आए पास
डर मैं जाऊं, खोने से तुझको सहम सा मैं जाऊं...

बागों में तू खिलती, रखने का मन करे है तुझको
तोड़ ना पाऊं, पर मेरे पास रखना भी चाहूं…

Trivia about the song Surajmukhi by MOMO

Who composed the song “Surajmukhi” by MOMO?
The song “Surajmukhi” by MOMO was composed by Nayak Jaimin.

Most popular songs of MOMO

Other artists of Pop rock