Aaj Tumse Door Hokar Aesa Roya

ANJAAN, Kamal Joshi, Usha Khanna

आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार
आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार

कुछ तुम्हारे बंदिशें हैं, कुछ हैं मेरे दायरे
जब मुक़द्दर ही बने दुश्मन तो कोई क्या करे
हाय कोई क्या करे
इस मुकद्दर पर किसीका, क्या है आखिर इख्तियार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार

हर तमन्ना से जुदा मैं, हर खुशी से दूर हूँ
जी रहा हूँ, क्योंकि जीने के लिये मजबूर हूँ
हाय मैं मजबूर हूँ
मुझको मरने भी न देगा, ये तुम्हारा इन्तज़ार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार

Trivia about the song Aaj Tumse Door Hokar Aesa Roya by Mukesh

Who composed the song “Aaj Tumse Door Hokar Aesa Roya” by Mukesh?
The song “Aaj Tumse Door Hokar Aesa Roya” by Mukesh was composed by ANJAAN, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score