Aap Ne Yun Hi Dillagi Ki

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI

आप ने यूँ ही दिल्लगी की थी
आप ने यूँ ही दिल्लगी की थी
हम तो दिल की लगी समझ बैठे
आप ने भी हमें न समझाया
आप भी तो हँसि समझ बैठे

आप को याद क्या भला रेहता हम तो
यूँ ही मिले थे राहों में दिल हमारे में आप
थे लेकिन हम न थे आपकी निगाहों में
क्या हुआ आप ने न पहचाना
क्या हुआ आप ने न पहचाना और
हमें अजनबी समझ बैठे
आप ने यूँ ही दिल्लगी की थी
हम तो दिल की लगी समझ बैठे

प्यार अपना तो एक तमाशा था और हम
खुद ही थे तमाशाई आज दीवानगी हमें
अपनी याद आई तो आँख भर आई
जल रहा था वो दिल हमारा ही
जल रहा था वो दिल हमारा ही
हम जिसे चाँदनी समझ बैठे
आप ने यूँ ही दिल्लगी की थी
हम तो दिल की लगी समझ बैठे
आप ने भी हमें न समझाया
आप भी तो हँसि समझ बैठे

Trivia about the song Aap Ne Yun Hi Dillagi Ki by Mukesh

Who composed the song “Aap Ne Yun Hi Dillagi Ki” by Mukesh?
The song “Aap Ne Yun Hi Dillagi Ki” by Mukesh was composed by ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score