Aaya Na Humko Pyar Jatana

Indeewar, Shankar-Jaikishan

आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं

जिसने हमारे दिल को समझा वो एक तेरा ही दिल है
जिसने हमारे दिल को समझा वो एक तेरा ही दिल है
तेरा आँचल तेरी बाहें अपनी यहीं तो मंज़िल है
अपनी यहीं तो मंज़िल है
हम तो तेरे हो ही चुके हैं अपना कहते डरते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं

सूरत अच्छी सीरत अच्छी तू तो एक है लाखों में
ओ ओ सूरत अच्छी सीरत अच्छी तू तो एक है लाखों में
दिल करता है दिल से लगा लूँ रख लूँ छुपा के आँखों में
खुद पे भरोसा बढ़ जाता है जब तेरे साथ गुज़रते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं

एक ही जीवन में तो दिल की प्यास बुझा नहीं पायेंगे
एक ही जीवन में तो दिल की प्यास बुझा नहीं पायेंगे
तुझको फिर पाने के लिये हम फिर दुनिया में आयेंगे
प्यार अमर है अमर ही रहेगा मरने दो इंसान मरते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं

आ आ आ आ आ आ
ओ ओ

Trivia about the song Aaya Na Humko Pyar Jatana by Mukesh

Who composed the song “Aaya Na Humko Pyar Jatana” by Mukesh?
The song “Aaya Na Humko Pyar Jatana” by Mukesh was composed by Indeewar, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score