Ashaar Mere Yun To [Lofi]

Khaiyyaam, Jan Nishar Akhtar

अशआ'र मेरे यूँ तो ज़माने के लिए हैं
अशआ'र मेरे यूँ तो ज़माने के लिए हैं
कुछ शेर फ़क़त उन को सुनाने के लिए हैं
कुछ शेर फ़क़त उन को सुनाने के लिए हैं

अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं
अशआ'र मेरे यूँ तो ज़माने के लिए हैं

आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे
आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं
अशआ'र मेरे यूँ तो ज़माने के लिए हैं

Trivia about the song Ashaar Mere Yun To [Lofi] by Mukesh

Who composed the song “Ashaar Mere Yun To [Lofi]” by Mukesh?
The song “Ashaar Mere Yun To [Lofi]” by Mukesh was composed by Khaiyyaam, Jan Nishar Akhtar.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score