Awaara Hoon [Max Indie Vibes]
आवारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
यह उस समय की बात है जब जीने की वजह
मुझे चली थी पता सिर पे चढ़ा था नशा
डर से आगे में बढ़ा सच में बड़ा था मज़ा
बॅस ऐसे हे तो सबको में आवारा था लगा
पर मुझे ना परवाह हुई किसी की भी बात की
चल पड़ा था लेकर में कला की मेरी ताज़गी
शब्दों में जान थी कलाम में कुछ तो बात थी
खुद की पहचान की हो गया में आज़ाद भी
हाँ आज़ादी मेरी सोच में थी
जोश देती सोच मेरी सपने परोस देती
रोज़ लेकिन रखा मुझे होश में भी
लोग यह भी बोलते की आ जाएगा रोड पे
पर मुझको जीतना था सबसे
खेलके बाज़ी हॉंसले की
चाहे कहलो
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
ज़िद्दी कहलो या सिरफिरा
में हूँ सो हूँ
लेके हाथ में किताब में और कलाम को भी साथ मे
चला था ऐसी राहों पे जहाँ पे ना थे रास्ते
ना हे कोई साथ दे उठाए उंगली हर बात पे
पर दिल मे ऐसे ख्वाब थे जो पाक थे (हन)
चल रहा था बॅस ना पता कहाँ को जाना था
सफ़र मे हे था मज़ा चाहे ना ठिकाना था
यही तो समझाना था समझा ना कोई बात यह
हर कदम पे चाहते कैसे इसको हम मात दे
पर हारा ना कभी चाहे आवारा हे सही
पाया जो भी मैने लिया सहारा ना कभी
कुछ तो बात थी तभी चाहते मुझसा बॅन ना अब
जीते जैसे पहले तब चाहते अब बदलना सब
हन में था बेचारा हाँ फिरता था मारा
हाँ हर दिन में हारा, हाँ ना था सहारा
फिर भी लड़के आगे बडके जीटा मैने जाग ये सारा
सपना हू अब सबका जिसको कहते थे तुम सब आवारा
कोई ना कहलो
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
ज़िद्दी कहलो या सिरफिरा
में हूँ सो हूँ
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
में हूँ सो हूँ