Awaara Hoon [Max Indie Vibes]

JAIKSHAN SHANKAR

आवारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ

यह उस समय की बात है जब जीने की वजह
मुझे चली थी पता सिर पे चढ़ा था नशा
डर से आगे में बढ़ा सच में बड़ा था मज़ा
बॅस ऐसे हे तो सबको में आवारा था लगा
पर मुझे ना परवाह हुई किसी की भी बात की
चल पड़ा था लेकर में कला की मेरी ताज़गी
शब्दों में जान थी कलाम में कुछ तो बात थी
खुद की पहचान की हो गया में आज़ाद भी
हाँ आज़ादी मेरी सोच में थी
जोश देती सोच मेरी सपने परोस देती
रोज़ लेकिन रखा मुझे होश में भी
लोग यह भी बोलते की आ जाएगा रोड पे
पर मुझको जीतना था सबसे
खेलके बाज़ी हॉंसले की
चाहे कहलो

आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
ज़िद्दी कहलो या सिरफिरा
में हूँ सो हूँ

लेके हाथ में किताब में और कलाम को भी साथ मे
चला था ऐसी राहों पे जहाँ पे ना थे रास्ते
ना हे कोई साथ दे उठाए उंगली हर बात पे
पर दिल मे ऐसे ख्वाब थे जो पाक थे (हन)
चल रहा था बॅस ना पता कहाँ को जाना था
सफ़र मे हे था मज़ा चाहे ना ठिकाना था
यही तो समझाना था समझा ना कोई बात यह
हर कदम पे चाहते कैसे इसको हम मात दे
पर हारा ना कभी चाहे आवारा हे सही
पाया जो भी मैने लिया सहारा ना कभी
कुछ तो बात थी तभी चाहते मुझसा बॅन ना अब
जीते जैसे पहले तब चाहते अब बदलना सब
हन में था बेचारा हाँ फिरता था मारा
हाँ हर दिन में हारा, हाँ ना था सहारा
फिर भी लड़के आगे बडके जीटा मैने जाग ये सारा
सपना हू अब सबका जिसको कहते थे तुम सब आवारा
कोई ना कहलो

आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
ज़िद्दी कहलो या सिरफिरा
में हूँ सो हूँ
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
आवारा हूँ
जीतू में नीला आसमान बेगाना
आवारा हूँ
ज़िद्दी बदल हू सिरफिरा
में हूँ सो हूँ

Trivia about the song Awaara Hoon [Max Indie Vibes] by Mukesh

Who composed the song “Awaara Hoon [Max Indie Vibes]” by Mukesh?
The song “Awaara Hoon [Max Indie Vibes]” by Mukesh was composed by JAIKSHAN SHANKAR.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score