Chaha Hai Tujhko

Sameer

चाहा है तुझको
चाहूँगा हरदम
मरके भी दिलसे
ये प्यार ना होगा कम
तेरी याद जो आती है
मेरे आँसू बेहते हैं
अपना तो मिलन होगा
पल पल ये केहते हैं
क्या ये ज़िंदगानी है
बस तेरी कहानी है
बस तेरी कहानी है
ये जो ज़िंदगानी है
चाहा है तुझको
चाहूँगा हरदम
मरके भी दिलसे
ये प्यार ना होगा कम

तेरी वो बातें
वो चाहत की रस्में
झूठे थे वादे
क्या झूठी थी कसमें जाने तमन्ना
क्या ये सच है बस इतना केहदे
टूट जाये ना लम्हा ऐतबार का
दे कोई सिला मेरे इंतज़ार का
चाहा है तुझको
चाहूँगा हरदम
मरके भी दिलसे
ये प्यार ना होगा कम

तेरा हूँ तेरा
जो चाहे कसम ले ले
मुझको हमराही
तू अपने ग़म दे दे
सारी उमर है मुझको
दर्द जुदाई का सेहना
रास्ते में खोई है मंज़िलें मेरी
मेरे साथ जाएँगी मुश्किलें मेरी
चाहा है तुझको
चाहूँगा हरदम
मरके भी दिलसे
ये प्यार ना होगा कम
तू सामने है मेरे
फिर क्यूं ये दूरी है
तुझे कैसे बताऊँ मैं
ये क्या मजबूरी हे
ये भी कोई जीना है
सिर्फ आंसू पीना है
सिर्फ आंसू पीना है
ये भी कोई जीना है
आ आ आ आ आ आ आ

Trivia about the song Chaha Hai Tujhko by Mukesh

Who composed the song “Chaha Hai Tujhko” by Mukesh?
The song “Chaha Hai Tujhko” by Mukesh was composed by Sameer.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score