Chahe Aaj Mujhe Na Pasand Karo

INDEEWAR, KALYANJI ANANDJI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

चाहे आज मुझे ना पसंद करो
चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा
चाहे आज मुझे ना पसंद करो
चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा

बचपन के प्यार की मिटटी नहीं निशानी
बचपन के प्यार की मिटटी नहीं निशानी
कितना भी मिटाना चाहे इसे जवानी
जहाँ याद मेरी सोई हो
जहाँ याद मेरी सोई हो दूजा ना और कोई हो
कोई दिल का तुम्हारे ऐसा भी कोना होगा
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा

मैं क्या से क्या बन गया तुम्हारे कारण
मैं क्या से क्या बन गया तुम्हारे कारण
ऑरो की तरह मेरा प्यार नही साधारण
ना समझो इसे दिखवा
ना समझो इसे दिखवा है यह मेरे प्यार का दावा
मेरे हंसने पेह हँसाना रोने पे रोना होगा
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा
चाहे आज मुझे ना पसंद करो
चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा
आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा

Trivia about the song Chahe Aaj Mujhe Na Pasand Karo by Mukesh

Who composed the song “Chahe Aaj Mujhe Na Pasand Karo” by Mukesh?
The song “Chahe Aaj Mujhe Na Pasand Karo” by Mukesh was composed by INDEEWAR, KALYANJI ANANDJI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score