Chal Mere Dil Lahrake Chal

ANANDJI KALYANJI, Majrooh Sultanpuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MAJROOH SULTANPURI

चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
चल मेरे दिल

मैं हूँ राही प्यार का राही
मेरी मंज़िल प्यार की गलियाँ
मैं हूँ राही प्यार का राही
मेरी मंज़िल प्यार की गलियाँ
दिल में बसी है हुस्न की सूरत
आँखों में दिलदार की गलियाँ
आँखों में दिलदार की गलियाँ
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल

उसकी चाहत उसकी तमन्ना
हो तो हो बेकार का सपना
उसकी चाहत उसकी तमन्ना
हो तो हो बेकार का सपना
घर से निकलना यार से मिलना
ये तो कार-ओ-बार है अपना
ये तो कार-ओ-बार है अपना
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल

Trivia about the song Chal Mere Dil Lahrake Chal by Mukesh

Who composed the song “Chal Mere Dil Lahrake Chal” by Mukesh?
The song “Chal Mere Dil Lahrake Chal” by Mukesh was composed by ANANDJI KALYANJI, Majrooh Sultanpuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score