Dil Jalta Hai To Jalne De

AAH SITAPURI, ANIL BISWAS

दिल जलता है तो जलने दे
आंसू न बहा फ़रियाद न कर
दिल जलता है तो जलने दे
आंसू न बहा फ़रियाद न कर
दिल जलता है तो जलने दे
तू पर्दा नशीन का आशिक़ है
यूं नाम-ए-वफ़ा बरबाद न कर
तू पर्दा नशीन का आशिक़ है
यूं नाम-ए-वफ़ा बरबाद न कर
दिल जलता है तो जलने दे
मासूम नज़र के तीर चला आ आ
बिस्मिल को बिस्मिल और बना
मासूम नज़र के तीर चला
बिस्मिल को बिस्मिल और बना
अब शर्मों-हया के परेदे में
यूं छुप छुप के बेदाद न कर
अब शर्मों-हया के परेदे में
यूं छुप छुप के बेदाद न कर
दिल जलता है तो जलने दे
हम आस लगाए बैठे हैं ए ए
तुम वादा करके भूल गए
हम आस लगाए बैठे हैं
तुम वादा करके भूल गए
या सूरत आके दिखा जावो
या कह दो हमको याद न कर
या सूरत आके दिखा जावो
या कह दो हमको याद न कर
दिल जलता है, दिल जलता है
दिल जलता है

Trivia about the song Dil Jalta Hai To Jalne De by Mukesh

When was the song “Dil Jalta Hai To Jalne De” released by Mukesh?
The song Dil Jalta Hai To Jalne De was released in 1946, on the album “Dil Jalta Hai to Jalne De”.
Who composed the song “Dil Jalta Hai To Jalne De” by Mukesh?
The song “Dil Jalta Hai To Jalne De” by Mukesh was composed by AAH SITAPURI, ANIL BISWAS.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score