Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai

Shahryar

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने
लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए
हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो
फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है
ये मेरा दीवानापन है

Trivia about the song Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai by Mukesh

When was the song “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” released by Mukesh?
The song Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai was released in 2020, on the album “Bollywood Legendary Singers, Mukesh, Vol. 1”.
Who composed the song “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” by Mukesh?
The song “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” by Mukesh was composed by Shahryar.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score