Do Din Ka Mela Hai

Gafil Harnalvi

दो दिन का मेला है
तेरी मेहमान जवानी है
सजन ये दुनिया पानी है
दो दिन का मेला है
तेरी मेहमान जवानी है
सजन ये दुनिया पानी है

दो दिन जग में हसकर जिले
मन ही मन में आसू पीले
दो दिन जग में हसकर जिले
मन ही मन में आसू पीले
सुख दुःख का संसार तेरा
ये तेरी कहानी है सजन ये
सजन ये दुनिया पानी है

दो दिन का मेला है
तेरी मेहमान जवानी है
सजन ये दुनिया पानी है

खुला बाजार है झोली भरले
बलम जवानी में कुछ करले
खुला बाजार है झोली भरले
बलम जवानी में कुछ करले
दिलवाले कर दिल का सौदा
उम्मीद पुराणी है
सजन ये सजन ये दुनिया पानी है
दो दिन का मेला है
तेरी मेहमान जवानी है
सजन ये दुनिया पानी है

आ संसार को गले लगा ले
सारी दुनिया एक बना ले
आ संसार को गले लगा ले
सारी दुनिया एक बना ले
दुनिया वाले अमर प्रीत की
यही निशानी है सजन ये सज्जन ये
दुनिया पानी है
दो दिन का मेला है
तेरी मेहमान जवानी है
सजन ये दुनिया पानी है

Trivia about the song Do Din Ka Mela Hai by Mukesh

Who composed the song “Do Din Ka Mela Hai” by Mukesh?
The song “Do Din Ka Mela Hai” by Mukesh was composed by Gafil Harnalvi.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score