Dulhan Se Tumhara Milan Hoga

Indeevar, Roshan

दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

चाँद परी है चंचल है वो तेरी है चितचोर
चाँद परी है चंचल है वो तेरी है चितचोर
मुखड़े को ही तकते-तकते हो जाएगी भोर
गोरे तन का तुम्हें दरशन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

वो है मेरी पद्मिनिया और तू बाँका राजपूत
वो है मेरी पद्मिनिया और तू बाँका राजपूत
गज़ भर की छाती रखता है दिल भी रख मजबूत
नयनों-नयनों में रण होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

Trivia about the song Dulhan Se Tumhara Milan Hoga by Mukesh

Who composed the song “Dulhan Se Tumhara Milan Hoga” by Mukesh?
The song “Dulhan Se Tumhara Milan Hoga” by Mukesh was composed by Indeevar, Roshan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score