Duniya Mujhko Pagal Samjhe

Bipin-Babul, Raja Mehdi Ali Khan

दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करे फिरता मारा मारा ओ ओ
दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करे फिरता मारा मारा ओ ओ

ताकत से भरपूर रखीन हैं आपन दोनों बाजु
इक इंसाफ को ऐसे तौले जैसे होय तराजु
जिसमे हो कुछ हिम्मत तिम्मत लड़ ले वह दुबारा
ओ जी लड़ ले वह दुबारा
दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करेने फिरता मारा मारा

दुःख में हो कोई बुड्ढा सुद्धा या कोई लड़की मड़की
उन्हें बचाने मेरी ताकत बिजली बन कर कडकी
कर ले दो दो हाथ चाहे वह रुस्तम हो या डरा
अरे रुस्तम हो या डरा
दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करे फिरता मारा मारा

आंधी बन के मैं आउ और तूफान बन के चाउ
जिस रुख पर भी मैं चाहुँ इस दुनिया को ले जाऊ
तिनका है यह दुनिया मैं हु तुफानो की धारा
अरे तुफानो की धारा
दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करे फिरता मारा मारा
दुनिया मुझको पागल समझे या समझे आवारा
मैं दुनिया की सेवा करे फिरता मारा मारा ओ ओ

Trivia about the song Duniya Mujhko Pagal Samjhe by Mukesh

Who composed the song “Duniya Mujhko Pagal Samjhe” by Mukesh?
The song “Duniya Mujhko Pagal Samjhe” by Mukesh was composed by Bipin-Babul, Raja Mehdi Ali Khan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score