Han To Main Kya Kah Raha Tha

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

हम्म आसमा पे चाँदनी का
एक दरिया बह रहा था
हां तो मैं क्या कह रहा था
हां तो मैं क्या कह रहा था

कह रहे थे तुम हसिना
इश्क में मुश्किल है जीना

हा मुझे अब याद आया
जब से मैंने दिल लगाया

आज आज कौन सा दिन है

शुक्रवार है
वक्त युही जा रहा है

ठहरो कोई आ रहा है

कोई मुसाफिर है
अपने रास्ते जा रहा है

तौबा मै तो दर गाय था
हां तो मैं क्या कह रहा था
हां तो मैं क्या कह रहा था

कह रहे थे तुम कहानी
जब से आयी है जवानी

अब सुनो तुम बात आगे
जब से ये अरमान जागे

आज कौन सी तारीख है

आज छब्बीस तारीख़ है
प्यार सपने बून रहा है

देखो कोई सुन रहा है
माली है बाग़ से कलिया चुन रहा है

मैं तो धोखा खा गया था
हां तो मैं क्या कह रहा था

हम्म हम्म हम्म हम्म

याद करते ये फ़साना
तुम मुझे मत भूल जाना

क्या दीवाना हु मैं कोई
जब से मेरी नींद खोइ

अरे हां ये कौन सा महीना है

जनवरी
रुत सुहानी झूमती है

ये पुलिस क्यों घूमती है

हां अरे बाबा तुम्हे नहीं किसी चोर को ढूंढती है
दर्दे फुरक़त सह रहे थे
हां तो तुम क्या कह रहे थे
हां तो तुम क्या कह रहे थे
हां तो हम्म हम्म हम्म हम्म
हां तो तुम क्या

हां तो मैं क्या कह रहा था
हां तो हम्म हम्म
मैं कुछ कह रहा था
बोलो न भूल गए
अरे हां भूल गया चलो चलो घर चले

Trivia about the song Han To Main Kya Kah Raha Tha by Mukesh

Who composed the song “Han To Main Kya Kah Raha Tha” by Mukesh?
The song “Han To Main Kya Kah Raha Tha” by Mukesh was composed by ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score