Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Revival]
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
यूँ समझो किसी के हो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं
हरदम जो कोई पास आने लगा
हरदम जो कोई
भेद उल्फ़त के समझाने लगा
भेद उल्फ़त के
नज़रों से नज़र का टकराना
नज़रों से नज़र का टकराना
था दिल के लिये इक अफ़साना
था दिल के लिये इक अफ़साना
हम हाथों को दिल से खो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं
आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
पूछो तो यही है उसका पता
हो ओ ओ
पूछो तो यही है उसका पता
चंचल नैना और शोख अदा
चंचल नैना और शोख अदा
हम दिल की नैय्या डुबो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं