Jana Tumhare Pyar Mein

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

जाना तुम्हारे प्यार में शैतान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में
शैतान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था
बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में

हम तोह दीवाने है तेरे नाम के
दिल लुटा बैठे है जिगर थाम के
हम तोह दीवाने है तेरे नाम के
दिल लुटा बैठे है जिगर थाम के
इश्क़ ने हमको निक्कमा कर दिया
वरना हम भी आदमी थे काम के
इतना मैं गिर चूका हूँ
की हैवान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था
बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में
शैतान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था
बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में

अब तोह बस पत्थर की एक तस्बीर हूँ
या समझ लो एक बुटेह पेपर हुन
अब तोह बस पत्थर की एक तस्बीर हूँ
या समझ लो एक बुटेह पेपर हुन
अपने पैरों बांध गयी जो प्यार में
ऐसी इक उलझी हुई ज़ंजीर हो
हालात को अपने देख के
हैरान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था
बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में
शैतान बन गया हूँ
क्या क्या बनाना चाहा था
बेईमान बन गया हूँ जाना
जाना तुम्हारे प्यार में

Trivia about the song Jana Tumhare Pyar Mein by Mukesh

Who composed the song “Jana Tumhare Pyar Mein” by Mukesh?
The song “Jana Tumhare Pyar Mein” by Mukesh was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score