Jhuka Jhuka Ke Nigahen [Live]

Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

झुका झुका के निग़ाहें
मिलाए जाते है
बचा बचा के
निशाने लगाए जाते है
हुज़ूर जब से मेरे
दिल पे छाए जाते है
ये हाल है कि कदम
डगमगाये जाते है
ये हाल है के
हमें तो आपकी इस
अदा ने लूट लिया
हमें तो आपकी इस
अदा ने लूट लिया
नज़र उठाते नहीं
मुस्कुराए जाते है
नज़र उठाते नहीं

जिन्हे हो इश्क़ जुबां से
वो कुछ नहीं कहते
जिन्हे हो इश्क़ जुबां से
वो कुछ नहीं कहते
ये आप है कि मोहब्बत
जताए जाते है
ये आप है के

हमी से सीखी अदायें
हमीं पे वार किया
हमी से सीखी अदायें
हमीं पे वार किया
हमारे तीर हमी पर
चलाये जाते है
हमारे तिर

हुज़ूर को मैं दीवाना
कहूं तो फिर क्या हो
हुज़ूर को मैं दीवाना
कहूं तो फिर क्या हो
की बिन बुलाये मेरे घर
में आए जाते है
की बिन बुलाये मेरे घर
में आए जाते है
हुज़ूर जब से मेरे

Trivia about the song Jhuka Jhuka Ke Nigahen [Live] by Mukesh

Who composed the song “Jhuka Jhuka Ke Nigahen [Live]” by Mukesh?
The song “Jhuka Jhuka Ke Nigahen [Live]” by Mukesh was composed by Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score