Jis Gali Mein Tera Ghar [Revival]

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
खूबसूरत बहारों की गलियाँ सही
जिस चमन में तेरे पग में कांटे चुभे
जिस चमन में तेरे पग में कांटे चुभे
उस चमन से हमें फूल चुनना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
या चला जाऊंगा मैं ये जग छोड़ के
जिस जगह याद तेरी सताने लगे
जिस जगह याद तेरी सताने लगे
उस जगह एक पल भी ठहरना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़ारना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

Trivia about the song Jis Gali Mein Tera Ghar [Revival] by Mukesh

Who composed the song “Jis Gali Mein Tera Ghar [Revival]” by Mukesh?
The song “Jis Gali Mein Tera Ghar [Revival]” by Mukesh was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score