Kabhi Inkar Karte Ho Kabhi Ikrar

Ravi, Rajinder Krishnan

कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो
तो मतलब साफ जाहिर है
किसी से प्यार करते हो
कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो

ये बहकी चल कहती है
नज़र टकरा गयी होगी
ये बहकी चल कहती है
नज़र टकरा गयी होगी
मोहब्बत की घटा लहराके
दिल पे छा गयी होगी
निगाए झुक गयी होंगी
कयामत आ गयी होगी
कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो

ये आँखे कह रही है
जागने की उनको आदट है
ये आँखे कह रही है
जागने की उनको आदट है
कहो वो कौन है
जिसके तसवउर पे मोहब्बत है
कभी तो हमसे खुल जाओ
हमे तुमसे मोहब्बत है
कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो

धड़कते दिलकी धड़कन को
भला कब तक छुपाओगे
ये शोला और भड़केगा
इसे जितना दबाओगे
मोहब्बत एक तूफान है
इसे तुम क्या
कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो
तो मतलब साफ जाहिर है
किसी से प्यार करते हो
कभी इनकार करते हो
कभी इकरार करते हो

Trivia about the song Kabhi Inkar Karte Ho Kabhi Ikrar by Mukesh

Who composed the song “Kabhi Inkar Karte Ho Kabhi Ikrar” by Mukesh?
The song “Kabhi Inkar Karte Ho Kabhi Ikrar” by Mukesh was composed by Ravi, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score