Kali Ghatayen Hain

Ishwar Chandra Kapoor

काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
मस्त फ़िज़ाएं हैं मस्त फ़िज़ाएं
हो लब पे सदायें सदायें हैं
लब पे सदायें
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
मस्त फ़िज़ाएं हैं मस्त फ़िज़ाएं
हो लब पे सदायें सदायें हैं
लब पे सदायें

मैं भी जवान हूँ तू भी जवान है
मैं भी जवान हूँ तू भी जवान है
पहलु में अपने हाय दिल ही कहाँ है
पहलु में अपने हाय दिल ही कहाँ है
खुली हुई बाहें हैं खुली हुई बाहें
हो नीची निगाहें निगाहें हैं
नीची निगाहें
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
मस्त फ़िज़ाएं हैं मस्त फ़िज़ाएं
हो लब पे सदायें सदायें हैं
लब पे सदायें

हुस्न और जवानी तुझे रह रह बुलायें
वादे निभाने की कस्में उठायें
हुस्न और जवानी तुझे रह रह बुलायें
वादे निभाने की कस्में उठायें
कैसी अदायें हैं कैसी अदायें
हो ये तो जफ़ाएं ज़फाएँ हैं
ये तो जफ़ाएं
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
काली घटाएं हैं ठंडी हवाएं हैं
मस्त फ़िज़ाएं हैं मस्त फ़िज़ाएं
हो लब पे सदायें सदायें हैं
लब पे सदायें

Trivia about the song Kali Ghatayen Hain by Mukesh

Who composed the song “Kali Ghatayen Hain” by Mukesh?
The song “Kali Ghatayen Hain” by Mukesh was composed by Ishwar Chandra Kapoor.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score