Koi Koi Aadmi Diwana Hota Hai

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

कोई-कोई आदमी दीवाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है
मुश्किल इस नादान को समझाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है

दिल की बेज़ुबानियाँ कुछ और होती हैं
दिल की बेज़ुबानियाँ कुछ और होती हैं
आँखों में कहानियाँ कुछ और होती है
होंटों पे कुछ और ही अफ़साना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है

तूफाँ क्या होता है साहिल किसको कहते हैं
तूफाँ क्या होता है साहिल किसको कहते हैं
तनहाई क्या है और महफ़िल किसको कहते है
वो इन सारी बातों से बेगाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है

ऐसे इंसाँ की किस्मत में प्यार नही होता
ऐसे इंसाँ की किस्मत में प्यार नही होता
उसके सीने में दिल ही दिलदार नही होता
टूटा सा एक शीशे का पैमाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है
कोई-कोई आदमी दीवाना होता है

Trivia about the song Koi Koi Aadmi Diwana Hota Hai by Mukesh

Who composed the song “Koi Koi Aadmi Diwana Hota Hai” by Mukesh?
The song “Koi Koi Aadmi Diwana Hota Hai” by Mukesh was composed by ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score