Main Pal Do Pal Ka Shayar [LoFi]

Ludhianvi Sahir, N, A Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi

मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मुझसे पहले कितने शायर
आए और आकर चले गए एएए
कुछ आहें भर कर लौट गए
कुछ नग़मे गाकर चले गए एएए
वो भी एक पल का किस्सा थे
मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊँगा
वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
कल और आएंगे नग़मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले
मुझसे बेहतर कहने वाले तुमसे बेहतर सुनने वाले
कल कोई मुझको याद करे
क्यूँ कोई मुझको याद करे
मसरूफ़ ज़माना मेरे लिये
क्यूँ वक़्त अपना बरबाद करे
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ

Trivia about the song Main Pal Do Pal Ka Shayar [LoFi] by Mukesh

Who composed the song “Main Pal Do Pal Ka Shayar [LoFi]” by Mukesh?
The song “Main Pal Do Pal Ka Shayar [LoFi]” by Mukesh was composed by Ludhianvi Sahir, N, A Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score