Main Rahi Bhatkanewala Hoon

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

यह मस्त घटा मेरी चादर है
यह धरती मेरा बिस्तर है
यह मस्त घटा मेरी चादर है
यह धरती मेरा बिस्तर है
मै रात में दिन का उजाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

यह बिजली राह दिखाती है
मंजिल पे मुझे पहुंचती है
यह बिजली राह दिखाती है
मंजिल पे मुझे पहुंचती है
में तुफानो का पला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

में मचालु तो इक आग भी हूँ
में मचालु तो इक आग भी हूँ
में झुमु तो इक राग भी हूँ
में झुमु तो इक राग भी हूँ
दुनिया से दूर निराला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

Trivia about the song Main Rahi Bhatkanewala Hoon by Mukesh

When was the song “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” released by Mukesh?
The song Main Rahi Bhatkanewala Hoon was released in 2018, on the album “Evergreen Songs of Mukesh: Best of His Hindi Bollywood Film Song Hits”.
Who composed the song “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” by Mukesh?
The song “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” by Mukesh was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score