Mera Joota Hai Japani [Live]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

Mukesh भैया बड़े गंभीर थे
पर सदा मुस्कुराते रहते थे
हाज़िर जवाब ऐसे के फट से मज़ेदार जवाब देते थे
किसी ने आवाज़ दी Gujarati गाना सुनाए

पछि तमे क़हसो मने एक English भी जोइए

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर
अपना सीना ताने अपना सीना ताने
मंजिल कहाँ कहाँ रुकना है
उपरवाला जाने उपरवाला जाने
बढ़ते जाए हम सैलानी जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

ऊपर नीचे नीचे ऊपर
लहर चले जीवन की लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे
पूछे राह वतन की पूछे राह वतन की
चलना जीवन की कहानी रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

होंगे राजे राजकुंवर हम
बिगडे दिल शहज़ादे बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें
जब जब करें इरादे जब जब करें इरादे
सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

Trivia about the song Mera Joota Hai Japani [Live] by Mukesh

Who composed the song “Mera Joota Hai Japani [Live]” by Mukesh?
The song “Mera Joota Hai Japani [Live]” by Mukesh was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score