Meri Arzoo Hai

KALYANJI ANANDJI, NAQSH LAYALPURI

मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
तुम्हे रास आ जाए, मेरी मोहब्बत
जमाने के सारे सितम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
मेरी आरज़ू हैं

कोई जख्म दिल का, ना मुझसे च्छुपाओ
कोई जख्म दिल का, ना मुझसे च्छुपाओ
मूज़े दर्द की दासता कह सूनाओ
जो खामोश रहने की खाली हैं तुमने
खुदा के लिए वो कसम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं

ये तनहाईयाँ ज़िंदगी छीन लेगी
ये तनहाईयाँ ज़िंदगी छीन लेगी
तुम्हे चैन की साँस लेने ना देगी
वो यादे जो हर वक़्त, दिल को जलाए
वो यादे सबी आए सनम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
तुम्हे रास आ जाए, मेरी मोहब्बत
जमाने के सारे सितम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं

Trivia about the song Meri Arzoo Hai by Mukesh

When was the song “Meri Arzoo Hai” released by Mukesh?
The song Meri Arzoo Hai was released in 2013, on the album “The Legend Of Mukesh”.
Who composed the song “Meri Arzoo Hai” by Mukesh?
The song “Meri Arzoo Hai” by Mukesh was composed by KALYANJI ANANDJI, NAQSH LAYALPURI.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score