Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai

Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi

मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
ये गमो की आँधी बुझा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
मेरे दिल के दाग़
मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
कही मेरे सीने की आग से
कही मेरे सीने की आग से
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
कही होश मेरे गँवा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
मैं दिया हूँ ऐसा
मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
जो जिगर में है वो खलिश कही
जो जिगर में है वो खलिश कही
मेरी हसरतों को मिटा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

Trivia about the song Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai by Mukesh

When was the song “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” released by Mukesh?
The song Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai was released in 1961, on the album “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai”.
Who composed the song “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” by Mukesh?
The song “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” by Mukesh was composed by Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score