Mujhko Is Raat Ki Tanhai Mein

ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, SHAMEEN JAIPURI

मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
आवाज़ न दो आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
वो साज़ न दो
आवाज़ न दो

रौशनी हो न सकी लाख जलाया मेने
तुझको भूला ही नहीं लाख भुलाया मेने
मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
आवाज़ न दो

किस कदर जल्द किया मुझसे कनारा तुमने
कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने
छुप गए हो तो कभी याद ही आया न करो
आवाज़ न दो
मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
आवाज़ न दो आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
वो साज़ न दो
आवाज़ न दो

Trivia about the song Mujhko Is Raat Ki Tanhai Mein by Mukesh

Who composed the song “Mujhko Is Raat Ki Tanhai Mein” by Mukesh?
The song “Mujhko Is Raat Ki Tanhai Mein” by Mukesh was composed by ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, SHAMEEN JAIPURI.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score