Pari Re Tu

RAJESH ROSHAN, MAJROOH SULTANPURI

परी रे तू
परी रे तू कहाँ की परी धरती पे आई कैसे
परी रे तू कहाँ की परी धरती पे आई कैसे

कैसे कहूँ लगन तेरी यहाँ मुझे लाई कैसे
के जाने-जाँ बंधी चली आई कैसे

जन्नत से आई पिया मैं तुझे लेने
शुक्रिया जी यहाँ मैं हूँ मज़े में
दुनिया हमारी है सितारों की दुनिया
मेरी भी दुनिया बहारों की दुनिया
रानी गगन की कहती है आ जा
मैं भी हूँ अपनी धरती का राजा
रानी गगन की कहती है आ जा
मैं भी हूँ अपनी धरती का राजा

कहना चाहे तू क्या जाने आ मेरे संग दीवाने
दिखलाऊं अपना जहाँ

परी रे तू कहाँ की परी धरती पे आई कैसे

कैसे कहूँ लगन तेरी यहाँ मुझे लाई कैसे
के जाने-जाँ बंधी चली आई कैसे

ओ ओ हो ओ
आ आ आ आ
ओ ओ हो ओ

मेरे जहाँ में हीरे मोती के महल हैं
मेरे जहाँ में भी तो यारो के दिल हैं
मस्ती में डूबी हवा मेरे चमन में
मेहनत की खुशबू यहाँ की पवन में
अपनी ज़मीं है जन्नत हमारी
ठुकराओ ना यूँ चाहत हमारी
अपनी ज़मीं है जन्नत हमारी
ठुकराओ ना यूँ चाहत हमारी

ना कर ऐसी सीना-तानी
सुन ओ परियों की रानी
तू कहाँ ओर मैं कहाँ

कैसे कहु लगन तेरी यहाँ मुझे लाई कैसे

परी रे तू कहाँ की परी धरती पे आई कैसे
के बोलो जी छवि दिखलाई कैसे

Trivia about the song Pari Re Tu by Mukesh

When was the song “Pari Re Tu” released by Mukesh?
The song Pari Re Tu was released in 2013, on the album “The Legend Of Mukesh”.
Who composed the song “Pari Re Tu” by Mukesh?
The song “Pari Re Tu” by Mukesh was composed by RAJESH ROSHAN, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score