Pate Ki Baat Kahega

JAIKSHAN SHANKAR

पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

वहा कुछ देर है प्यारे नहीं अंधेर है प्यारे
जो तुझको न दिखाई दे
नज़र का फेर है प्यारे
वह कुछ देर है प्यारे नहीं अंधेर है प्यारे
जो तुझको न दिखाई दे
नज़र का फेर है प्यारे
नज़र का फेर है प्यारे
तू बहकावे में न आना
है उसका सब जग जाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

चार के आठ तू कर ले आठ से साथ तू कर ले
रहेगा फिर भी ये खाली पेट को लाख तू भर ले
चार के आठ तू कर ले आठ से साथ तू कर ले
रहेगा फिर भी ये खाली पेट को लाख तू भर ले
पेट को लाख तू भर ले
सिख ले मन को मानना सबर से काम चलाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

जो न तलवार से होगा वो पल में प्यार से होगा
न कर पाएंगे जो लाखो वो एक दिलदार से होगा
जो न तलवार से होगा वो पल में प्यार से होगा
न कर पाएंगे जो लाखो वो एक दिलदार से होगा
वो एक दिलदार से होगा
सभी से प्यार निभाना है अपना चलन पुराना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

Trivia about the song Pate Ki Baat Kahega by Mukesh

Who composed the song “Pate Ki Baat Kahega” by Mukesh?
The song “Pate Ki Baat Kahega” by Mukesh was composed by JAIKSHAN SHANKAR.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score