Phir Milengi Kahan Aesi Tanhaiya

Naqsh Lyallpuri

फिर मिलेंगी कहाँ क्या
ऐसी तन्हाई’आन हा हा हा क्यूँ
फिर मिलेंगी कहाँ
ऐसी तन्हाई’आ
फिर मिलेंगी कहाँ
ऐसी तन्हाई’आ
पूछती है नज़र
ऐ हसीन हमसफ़र
क्या इरादा है
क्या इरादा है
क्या इरादा है
क्या इरादा है
देख कर ये फ़िज़ा
दिल मचलने लगा
देख कर ये फ़िज़ा
दिल मचलने लगा
मैं भी पूछू अगर
ए हसीन जादूगर
क्या इरादा है
क्या इरादा है
अब क्या इरादा है
क्या इरादा है
देख कर ये फ़िज़ा

उफ़ ये नाज़ ओ अदा
हाए ये बाँकपन
उफ़ ये नाज़ ओ अदा
हाए ये बाँकपन
चाँदनी में नहाया सा गोरा बदन

आँख से ढल रहा है नशा ही नशा
आँख से ढल रहा है नशा ही नशा
होश में कोई कैसे रहे जानेमन
देख कर ये फ़िज़ा
दिल मचलने लगा
मैं भी पूछू अगर
ए हसीन जादूगर
क्या इरादा है
क्या इरादा है
क्या इरादा है आए
देख कर ये फ़िज़ा

सखियों प्यार हुआ
चोरी से इक़रार हुआ
चोरी से दिल बाँध ही गये
दिल बाँध ही गये इक डोरी से
पिया ने अपने पास बुला कर
कहा ये नटखट गोरी से आए आए
क्या इरादा है
क्या इरादा है
क्या इरादा है
क्या इरादा है

Trivia about the song Phir Milengi Kahan Aesi Tanhaiya by Mukesh

Who composed the song “Phir Milengi Kahan Aesi Tanhaiya” by Mukesh?
The song “Phir Milengi Kahan Aesi Tanhaiya” by Mukesh was composed by Naqsh Lyallpuri.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score