Rahi Hai Daad [Lofi]

Sachin Gupta

रही है दाद तलब उनकी शोखिया हमसे
रही है दाद तलब उनकी शोखिया हमसे
अदा शनास तो बहुत है मगर कहाँ हमसे
अदा शनास तो बहुत है मगर कहाँ हमसे

सुना दिए थे कभी कुच्छ ग़लत-सलत किससे
सुना दिए थे कभी कुच्छ ग़लत-सलत किससे
वो आज तक है उसी तरह बदगूमा हमसे
वो आज तक है उसी तरह बदगूमा हमसे

ये कुज क्यूँ ना ज़ियारत गाहे मुहब्बत हो
ये कुज क्यूँ ना ज़ियारत गाहे मुहब्बत हो
मिले थे वो इन्ही पेड़ो के दरमिया हमसे
मिले थे वो इन्ही पेड़ो के दरमिया हमसे

हम ही को ज़ॉक़्-ए-नज़ारा नही रहा वरना
हम ही को ज़ॉक़्-ए-नज़ारा नही रहा वरना
इशारे आज भी करती है खिड़किया हमसे
इशारे आज भी करती है खिड़किया हमसे

अदा शनास तो बहुत है मगर कहाँ हमसे

Trivia about the song Rahi Hai Daad [Lofi] by Mukesh

Who composed the song “Rahi Hai Daad [Lofi]” by Mukesh?
The song “Rahi Hai Daad [Lofi]” by Mukesh was composed by Sachin Gupta.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score