Saath Kisi Ke Koi Kab Jata Hai

Indeewar, K Babuji

सत्यम शिवम सुंदरम्
सत्यम शिवम सुंदरम्
सत्यम शिवम सुंदरम्

साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है
पल दो पल का साथ सभी का
पल दो पल का नाता है
साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है

जो ना मिले क्या उनका ग़म
जब मिले हुए खो जाते है
सपने नही जिस नींद के अंदर
ऐसी नींद सो जाते है
ऐसी नींद सो जाते है
साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है
पल दो पल का साथ सभी का
पल दो पल का नाता है
साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है

कच्चे घड़े जैसी ये दुनिया
पार किसी को तारे क्या
खुद ही सहारा ढूँढने वाले
तुझको देंगे सहारे क्या
तुझको देंगे सहारे क्या
साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है
पल दो पल का साथ सभी का
पल दो पल का नाता है
साथ किसी के कोई कब आता है
साथ किसी के कब जाता है
सत्यम शिवम सुंदरम्
सत्यम शिवम सुंदरम्
सत्यम शिवम सुंदरम्

Trivia about the song Saath Kisi Ke Koi Kab Jata Hai by Mukesh

Who composed the song “Saath Kisi Ke Koi Kab Jata Hai” by Mukesh?
The song “Saath Kisi Ke Koi Kab Jata Hai” by Mukesh was composed by Indeewar, K Babuji.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score