Sajan Re Jhoot Mat Bolo

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वहाँ पैदल ही जाना है
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वहाँ पैदल ही जाना है
सजन रे झूठ मत बोलो

तुम्हारे महल चौबारे
यहीं रह जायेंगे सारे
तुम्हारे महल चौबारे
यहीं रह जायेंगे सारे
अकड़ किस बात की प्यारे
अकड़ किस बात की प्यारे
ये सर फिर भी झुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है

भला कीजे भला होगा
बुरा कीजे बुरा होगा
भला कीजे भला होगा
बुरा कीजे बुरा होगा
बही लिख-लिख के क्या होगा
बही लिख-लिख के क्या होगा
यहीं सब कुछ चुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है

लड़कपन खेल में खोया
जवानी नींद भर सोया
लड़कपन खेल में खोया
जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देखकर रोया
बुढ़ापा देखकर रोया
वही किस्सा पुराना है
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वहाँ पैदल ही जाना है
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है

Trivia about the song Sajan Re Jhoot Mat Bolo by Mukesh

Who composed the song “Sajan Re Jhoot Mat Bolo” by Mukesh?
The song “Sajan Re Jhoot Mat Bolo” by Mukesh was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score