Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana

Roshan, Rahil Gorakhpuri

तेरे प्यार को इस तरहे से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
जो सच था उसे एक फ़साना बनाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

वह मासूम सूरत वह भोली निगाहें
रहेंगी सदा दिल में आबाद होकर न पूरी हुई जो
उसी आरज़ू में मिलेगा हमें चैन बर्बाद होकर
के उजड़ी हुई जिंदगी को बसाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

समझ में न आया के हर एक ख़ुशी से
ये दिल आज बेज़ार क्यूँ हो गया है
तेरे ग़म में बहते हुए आंसुओं से
न जाने हमें प्यार क्यों हो गया है
के भूले से भी
अब कभी मुस्कुराना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
जो सच था उसे एक फ़साना बनाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं

Trivia about the song Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana by Mukesh

Who composed the song “Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana” by Mukesh?
The song “Tere Pyar Ko Is Tarah Se Bhulana” by Mukesh was composed by Roshan, Rahil Gorakhpuri.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score