Waqt Karta Jo Wafa [Revival]

INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

वक़्त करता जो वफ़ा
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
और कुछ आप की फितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाज़ी तो न हारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम गैरत ए महफ़िल के न मारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
तुम से क्या हम तो ज़िन्दगी से भी शर्मिंदा है
मर ही जाते न जो यादो के सहारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

Trivia about the song Waqt Karta Jo Wafa [Revival] by Mukesh

Who composed the song “Waqt Karta Jo Wafa [Revival]” by Mukesh?
The song “Waqt Karta Jo Wafa [Revival]” by Mukesh was composed by INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score