Wasta Hi Na Jab Raha Tumse

GULSHAN BAWRA, JAIKSHAN SHANKAR

वास्ता ही ना जब रहा तुमसे
फिर जफ़ाओ का क्या गिला तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा तुमसे
फिर जफ़ाओ का क्या गिला तुमसे
तुम किसी गैर की अमानत हो
कैसा शिकवा गिला भला तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा

दर्द देके पराए हो बैठे
कैसे माँगूँ दवा अब तुमसे
दर्द देके पराए हो बैठे
कैसे माँगूँ दवा अब तुमसे
कम से कम झूठी तसल्ली देते
हाय ये भी न हो सका तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा

चंद रोती हुई यादो के सीवा
देख लो कुछ नहीं नहीं लिया तुमसे
चंद रोती हुई यादो के सीवा
देख लो कुछ नहीं नहीं लिया तुमसे
यारो हस्ते हो मुझपे खूब हसो
और हो भी सकेगा क्या तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा

उसकी क़िस्मत पे रश्क़ आता है
जिसके दिल का जहां बसा तुमसे
उसकी क़िस्मत पे रश्क़ आता है
जिसके दिल का जहां बसा तुमसे
अच्छी किस्मत ही नहीं थी अपनी
कैसे कह दूँ बुरा हुआ तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा तुमसे
फिर जफ़ाओ का क्या गिला तुमसे
वास्ता ही ना जब रहा

Trivia about the song Wasta Hi Na Jab Raha Tumse by Mukesh

Who composed the song “Wasta Hi Na Jab Raha Tumse” by Mukesh?
The song “Wasta Hi Na Jab Raha Tumse” by Mukesh was composed by GULSHAN BAWRA, JAIKSHAN SHANKAR.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score