Yaad Aai Aadhi Raat Ko

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

याद आई आधी रात को
याद आई आधी रात को
कल रात की तौबा
दिल पूछता है झूम के
इस बात की तौबा
तौबा याद आई आधी रात को
कल रात की तौबा
दिल पूछता है झूम के
किस बात की तौबा

मरने भी ना देंगे मुझे दुशमन मेरी जान के
मरने भी ना देंगे मुझे दुशमन मेरी जान के
हर बात पे कहते है के इस बात की तौबा
याद आई आधी रात को कल रात की तौबा
दिल पूछता है झूम के किस बात की तौबा

साकी मुझे बतला तो दे मुँह फेर के मत हस
साकी मुझे बतला तो दे मुँह फेर के मत हस
की मैने अगर पी के तो इस बात की तौबा
याद आई आधी रात को कल रात की तौबा
दिल पूछता है झूम के किस बात की तौबा

चाहत मे वफ़ा और वो मर मिटने की कसमे
चाहत मे वफ़ा और वो मर मिटने की कसमे
क्या ख्वाब था बहके हुए जज़्बात की तौबा
याद आई आधी रात को कल रात की तौबा
दिल पूछता है झूम के इस बात की तौबा
तौबा याद आई आधी रात को
कल रात की तौबा कल रात की तौबा

Trivia about the song Yaad Aai Aadhi Raat Ko by Mukesh

Who composed the song “Yaad Aai Aadhi Raat Ko” by Mukesh?
The song “Yaad Aai Aadhi Raat Ko” by Mukesh was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Mukesh

Other artists of Film score