Beshak Mandir Masjid Todo [Jhankar Beats]

INDERJEET SINGH TULSI, LAXMIKANT PYARELAL

बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो
बुल्लेशाह वे कहते
बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो
बुल्लेशाह वे कहते
पर प्यार भरा दिल कभी न तोड़ो
इस दिल में दिलबर रहता
जिस पलड़े में तुले मोहब्बत
जिस पलड़े में तुले मोहब्बत
उस में चाँदी नहीं तोलना
तौबा मेरी न ढोलना मैं न बोलना
ओ नहीं बोलना जा वे नहीं बोलना जा
ओ मैं नहीं बोलना जा बोलना मैं नहीं बोलना
तौबा मेरी न ढोलना मैं न बोलना

आग से इश्क़ बराबर दोनों
पर पानी आग बुझाए
आग से इश्क़ बराबर दोनों
पर पानी आग बुझाए
आशिक़ के जब आँसू निकले
और अगन लग जाए
तेरे सामने बैठके रोना
ओ तेरे सामने बैठके रोना
दिल का दुखड़ा नहीं खोलना
ढोलना वे नहीं बोलना
ओ नहीं बोलना जा वे नहीं बोलना जा
वे मैं नहीं बोलना जा ढोलना मैं नि बोलना
तौबा मेरी न ढोलना मैं न बोलना
वे मैं नहीं बोलना ओ वे मैं नहीं बोलना
वे मैं नहीं बोलना वे मैं नहीं बोलना
वे मैं नहीं बोलना ढोलना मैं नहीं बोलना
नहीं बोलना वे मैं नहीं बोलना
नहीं बोलना वे मैं नहीं बोलना
नहीं बोलना वे मैं नहीं बोलना

Most popular songs of Narendra Chanchal

Other artists of Film score