Mere Bina [Refresh]

KUMAAR, PRITAM, Kumar Gill, Pritam Chakraborty

उलझा ख्यालों में रहूं
कुछ कहना चाहूं कुछ कहूँ
सौं जागूं सोचूँ हर पल तुझे
खोया खुदके जबसे जाना तुझे
मेरे बिना में रहना लगा हूँ
तेरी हवा में बेहने लगा हूँ
जाने में कैसे तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है मैं शायद तेरे
दिल की हुआ हूँ हाँ
तुझको जो पाया आ हाँ
तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए
हम दोनो के दरमियाँ

पहले से ज़्यादा मैं जी रहा हूँ
जबसे मैं तेरे दिल से जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है तेरे कदमों पे
बस रुकने लगा हूँ
तुझको जो पाया आ हाँ
तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए
हम दोनो के दरमियाँ
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो

तेरी नज़र में नयी सी अदा है
नया सा नशा भी घुला है
काई दीनो से बँधा था बदल जो
तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी जाना किधर है
तुझको जो पाया आ हाँ
तो जीना आया अब ये लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनो के दरमियाँ
औ औ हो हो हो हो हम्म हम्म हम्म

Trivia about the song Mere Bina [Refresh] by Nikhil D'souza

Who composed the song “Mere Bina [Refresh]” by Nikhil D'souza?
The song “Mere Bina [Refresh]” by Nikhil D'souza was composed by KUMAAR, PRITAM, Kumar Gill, Pritam Chakraborty.

Most popular songs of Nikhil D'souza

Other artists of Pop rock